एसएसपी कार्यालय के गेट पर जमकर मारपीट, हंगामा, प्रेम-प्रेमिका को लेकर था विवाद ,देखें वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान

मेरठ के एसएसपी कार्यालय के बाहर आज दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया। मारपीट होने पर पुलिस आफिस पर तैनात पुलिस कर्मी दौड़कर मौके पर पहुंचे और आपस में मारपीट कर रहे लोगों को किसी तरह अलग कर शांत किया।
दरअसल मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र का एक युवक कुछ दिन पहले अपनी प्रेमिका के साथ घर से फरार हो गया। गुरूवार को प्रेमी युगल के परिजन अपनी अपनी शिकायतें लेकर एसएसपी आफिस पहुंचे। यहां दोनों पक्षों का पुलिस आफिस के गेट पर आमना सामना हो गया। पहले तो यहां दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी हुई, दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे, लेकिन देखते ही देखते लड़की पक्ष की महिलाओं ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान दोनों पक्षों की महिलाएं भी एक दूसरे से भिड़ गई। एसएसपी कार्यालय पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों पक्षों का बीच बचाव कराया। फिलहाल मारपीट करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं अब अधिकारी इस मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं।