पुलिस ने छापेमारी करके सट्टे एवं खाईबाड़ी करने वाले आठ युवकों को गिरफ्तार किया




Listen to this article

सोनी चौहान
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलतें हुए 8 लोगो गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार सट्टे एवं खाईबाड़ी पर लगाम कसने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत गठित की गई टीम द्वारा इस्लाम नगर में छापामारी की गई। वहां सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाकर 8 लोग सामूहिक रूप से जुआ खेलते गिरफ्तार किए पकड़े गए आरोपियों के पास से 4700 की नकदी एवं ताश की गड्डी बरामद की गई। पुलिस द्वारा ​गिरफ्तार करने पर आरोपियों ने अपने नाम मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद शकील, शहाबुद्दीन, इकराम, नसरुद्दीन शाह, नूर मोहम्मद, आरिफ और शादाब निवासी मच्छी मोहल्ला माहिग्रान रुड़की बताया।
पुलिस टीम
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह एसएसआई प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह,अंकुर शर्मा, कॉन्स्टेबल निरीक्षक सचिन कुमार, विजय यादव, राजे सिंह, लईक अहमद, नीरज राणा और आशुतोष।