ससुर ने किया दुष्कर्म तो पति ने तीन बार तलाक बोलकर दिया तलाक




Listen to this article

सोनी चौहान
एक नव विवाहिता के साथ उसके ससुर ने चाकू की नोक पर डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके पति ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। विवाहिता ने विरोध करने पर उसके पति ने उसको तीन तलाक देकर छोड़ दिया। घटना हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र की है।
कोतवाली प्रभारी योगेश देव के ने बताया कि ज्वालापुर निवासी एक युवती का निकाह इसी साल सात फरवरी को चंडीगढ़ निवासी युवक के साथ हुआ था। बताया गया है कि युवती का आरोपी पति फर्नीचर का काम करता है। युव​ती ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही पति, सास, ससुर ने दहेज के लिए उसको यातनाएं देनी शुरू कर दी। 25 अगस्त को ससुराल पक्ष के लोग उसको ज्वालापुर स्थित आवास पर छोड़ गए। 5 सितंबर को आकर उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसको छोड़ दिया। एसएसपी के आदेश के बाद सोमवार को ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी पति, ससुर और सास निवासीगण मनीमाजरा चंडीगढ़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।