पति ने मेट्रो के आगे कूद कर दी जान, पत्नी ने बेटी संग घर में लगा ली फांसी




Listen to this article

नवीन चौहान। एक निजी कंपनी के अधिकारी ने जवाहर लाल मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। पति की सूचना मिलने पर पत्नी ने अपने घर में बेटी के साथ पंखे से लटक कर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से हर कोई सन्न रह गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।
जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 128 जेपी पवेलियन कोर्ट निवासी भरत जे0 एक निजी कंपनी में जनरल मैनेजर थे। शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे भरत जे0 ने जवाहर लाल मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भेज दिया। इसके बाद घटना की सूचना उनकी पत्नी को दी गई। पत्नी शिवरंजनी अपने देवर कार्तिक जे0 के साथ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुँची। बताया गया कि वहां से शाम 7:30 बजे सेक्टर 128 घर लौटने के बाद शिवरंजनी ने भी अपनी 5 वर्षीय बेटी जयश्रीता के साथ पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी सुसाइड किये जाने की वजह सामने नहीं आए है। यह परिवार सितंबर 2019 में ही यहां आकर किराये पर रह रहा था। इससे पहले वह काठमांडू में काम करता था।