केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने गरीब कन्या का किया कन्यादान, देखें विडियों




Listen to this article
नवीन चौहान
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने एक धार्मिक आयोजन के समापन अवसर पर एक गरीब कन्या का विवाह कराकर कन्यादान किया। वर वधू को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। तथा गृहस्थ जीवन में उपयोगी वस्तुओं को उपहार स्वरूप भेंट किया। नव दंपति केबिनेट मंत्री मदन कौशिक का आशीर्वाद पाकर बेहद प्रसन्न है।

हरिद्वार के खन्ना नगर स्थित गीत गोविंद बैंकट हाल के समीप नौ दिनों से चल रही भव्य रामकथा का आज समापन हो गया। समापन अवसर पर विशाल प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही दूसरी ओर एक निर्धन कन्या के विवाह का कार्यक्रम हिंदु रीति रिवाह से संपन्न कराया गया। नव दंपति को अग्नि के समक्ष फेरे कराए गए। आर्यनगर निवासी ललिता देवी का विवाह ज्वालापुर निवासी राहुल के साथ कराया गया। राहुल और ललिता केबिनेट मंत्री मदन कौशिक का आशीष पाकर बेहद खुश है। इस अवसर पर तमाम संत महंतों और गणमान्य नागरिकों ने भी नव दंपति को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।