सोनी चौहान
कड़ाके की सर्दी के बीच बीती रात चोरों ने कनखल में जमकर कहर बरपाया। चोरों ने कृष्णा नगर स्थित एक डेरी का पिछला गेट तोड़कर भीतर प्रवेश किया। दुकान के भीतर गल्ले में रखी करीब एक लाख की नकदी चोरी कर ली। इसके अलावा चोर दुकान का ताला और रोड़ भी छोड़कर चले गए। सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर की आयु करीब 25 साल के आसपास प्रतीत हो रही है। वही क्षेत्र के लोगों का कहना है कि एक काले रंग की स्कारर्पियो कार घूमती दिखाई दी है। कनखल क्षेत्र से ही चोर एक वाहन के टायर उतारकर ले गए है।
कृष्णा नगर में शिवडेरी में दूध बेचने और पनीर बनाने का कार्य किया जाता है। डेरी के मालिक लक्की रोजाना की तरह सोमवार को दुकान बंद करके घर गए। लेकिन जब सुबह पहुंचे तो हक्के बक्के रह गए। दुकान का पिछला गेट तोड़कर चोरी की गई। चोरों की इस करतूत से लोग दहशत में आ गए। कनखल थाना प्रभारी हरिओम राज चौहान ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार चोर की तलाश कर रही है। वही काले रंग की स्कारर्पियों के मामले को भी उन्होंने गंभीर बताया। उन्होंने बताया कि स्कारर्पियों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे है।