अवैध खनन की शिकायत पर जिला प्रशासन ने 2 स्टोन क्रेशर किए सीज




Listen to this article

अवैध खनन के सम्बंध में प्रशासन को मिल रही शिकायतो का संज्ञान लेते हुए आज उपजिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा उप निदेशक खनन dr हटवाल और तहसीलदार श्री आशीष घिल्डियल व राजस्व टीम के साथ भोगपुर व कटारपुर area के उन स्टोन क्रशर पर औचक छापेमारी की कार्यवाही की गयी जिनकी सबसे ज़्यादा शिकायत आ रही थी।छापेमारी की कार्यवाही में एक truck को सीज़ किया गया।एसएस स्टोन क्रशर,अवनि स्टोन क्रशर और माँ गंगा स्टोन क्रशर के stock की पेमाएश की गयी और पंजाब स्टोन क्रशर और शिव शक्ति स्टोन क्रशर में गम्भीर अनियमित्ताए पाए जाने पर उक्त दोनो स्टोन क्रशर सीज़ कर दिया गया है। उक्त पाँचो स्टोन क्रशर के विरुद ज़िलाधिकारी हरिद्वार को आख्या प्रेषित की जा रही है।टीम में लेखपाल नीरज,नवीन त्यागी,आदेश चौहान,सुनील कुमार,खनन मुहरिर कूमेर सलाल,विजय सिह आदि शामिल रहे।