युवक ने पंखे से लटककर की खुदकुशी, प्रेस प्रसंग का मामला




Listen to this article

सोनी चौहान
हरिद्वार के एक युवक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। युवक की मोबाइल फोन की दुकान है। आत्महत्या करने का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस टीम आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।
पंकज शर्मा पुत्र अनिल शर्मा उम्र 24 वर्ष ने सोमवार को अपने कमरे के पंखे में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। उसके घर के सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब वह घर लौटे तो उन्होंने पंकज को पंखे से लटका देखा। परिजनों ने आनन फानन में उसे उतारा और अस्पताल लेकर दौड़े। वहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक घर के समीप ही एक मोबाईल की दुकान चलाता था। वही पुलिस आत्महत्या के कारणों को जानने में जुटी है सूत्रों की मानें तो पुलिस की जांच में किसी लड़की से अफेयर का मामला भी सामने आया है। कोतवाली रुड़की के प्रभारी एसएसआई बारू सिंह चौहान ने बताया कि अभी आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नही हो पाई हैं जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।