सोनी चौहान
प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी युगल ने खौफनाक कदम उठाया। हरिद्वार के लक्सर थाना क्षेत्र स्थित बहादरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर युवक युवती ट्रेन के आगे कूद गये। घटना शानिवार रात करीब साढे बारह बजे की है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी के चलते दोनों ने खुदकुशी फैसला लिया। पुलिस ने बताया कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि युवक को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रैफर किया था। जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। वहीं युवती का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया।
युवक की पहचान ललित पुत्र मैनपाल निवासी झाबरी गांव के तौर पर हुई। युवती भी उसी गांव की बताई जा रही है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए सबुत जुटा रही है। लक्सर पुलिस के मुताबित घटना शानिवार रात की जब दोनों ट्रेन के आगे कूद गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी। युवक को पहले स्थानीय अस्पताल भेजा गया जहां से उसे देहरादून हायर सेंटर रैफर कर दिया गया था। शुरूआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुडा होना बताया जा रहा है।
प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम, युवती की मौत



