यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा का संदेश स्कूली छात्रों के साथ दिया




Listen to this article

सोनी चौहान
उत्तराखण्ड याताया पुलिस द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। ऊधमसिंहनगर की यातायात पुलिस ने आज सोमवार को स्कूली बच्चों के साथ मिलकर 2 किलो​मीटर की सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली।

     
आज 13 जनवरी को सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन एसएसपी ऊधमसिंहनगर बरिदंरजीत सिंह की अध्यक्षता में प्रमोद कुमार पुलिस अधीक्षक यातायात ऊधमसिंहनगर की उपस्थिति में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ जारूकता रैली निकाली गई। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूली छात्र-छात्राओं ने सुबह 8ः00 बजे 2 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया। यह दौड़ पुलिस लाईन रूद्रपुर से शुरू होकर मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग नैनीताल रोड से अटरिया रोड होते हुये पुलिस लाईन में सम्पन्न हुई। इस दौड़ के माध्यम से बच्चों ने सभी को यातायात के नियमों से प्रति जागरूक किया। और बिना नम्बर प्लेट के वाहन चलाने वालों, बिना सीट बैल्ट पहने वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी।

  
इस रैली में जनपद के आरएएन पब्लिक स्कूल, रेनबोपब्लिक स्कूल, एएनझा पब्लिक स्कूल, डीपीएस पब्लिक स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, जेपीएस पब्लिक स्कूल, गुरुनानक इण्टर काँलेज, कृष्णा इण्टर काँलेज, के लगभग 80 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस दौड मे प्रथम स्थान मोहम्मद आफताब एएन झा, द्वितीय स्थान सूरज पाल एएन झा, तृतीय स्थान प्रसन्नचित एएन झा ने प्राप्त किया। सभी विजयताओं को एसएसपी द्वारा सम्मानित किया गया और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।