इमलीखेड़ा पुलिस ने निकाली यातायात जागरूकता बाइक रैली




Listen to this article

सोनी चौहान
उत्तराखण्ड यातायात पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जायेंगा। आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन चौकी इमलीखेड़ा ने यातायात जागरूकता बाइक रैली निकाली। पुलिस ने सभी लोगों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया। और उन्होने कहा कि यह जीवन अनमोल है, यह दुबारा नहीं मिलेगा। इसलिय सुरक्षा से सड़क पर निकलना चाहिए। यातायात नियमों का पालन करें। घर पर परिवार आपकी राह देख रहा है।

11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने के क्रम में आज 15 जनवरी को चौकी इमलीखेड़ा पुलिस ने कस्बा इमलीखेडा में जनप्रतिनिधियों के साथ सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के संबंध में सुझाव मांगते हुए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं उनके निवारण के संबंध में विचार विमर्श किया गया। साल 2019 में घटित सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में अवगत कराते हुए भविष्य में दुर्घटनाओं की रोकथाम करने के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा। चौकी इमलीखेड़ा से यातायात जागरूकता बाइक रैली निकाली गई।