144 पव्वों के साथ युवक ​गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त वाहन सीज




Listen to this article

सोनी चौहान
नैनीताल पुलिस ने शराब की तस्करी ​करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 144 बरामद किये गये है। पुलिस टीम ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया है।
एसएसपी के निर्देशों पर नैनीताल पुलिस नशें खिलाफ लगातार चेंकिग अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत 15 जनवरी 2020 को मुनव्वर हुसैन चौकी प्रभारी मंडी थाना हल्द्वानी के नेतृत्व में कांस्टेबल इसरार अहमद, ललित मेहरा ने शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रखा है। पुलिस टीम ने दौराने चेंकिग शिव सिंह यादव पुत्र नारायण सिंह यादव निवासी बिहारी कॉलोनी हरिपुर शिबदत्त पोस्ट आफिस अर्जुनपुर थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल को हरिपुर शिवदत्त से 144 पव्वे देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी को से एक स्कूटी संख्या यूके04एन0732 में शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है। और शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया है। पुलिस टीम ने बताया कि उक्त वाहन के आरोपी के पास कोई कागजात भी नही थे।