Haridwar Police के जवानों ने कुख्यात बदमाश के एक गुर्गे को दबोचा




Listen to this article

नवीन चौहान
कुख्यात बदमाश के एक गुर्गे को हरिद्वार पुलिस के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किए गए है। आरोपी नरेंद्र बाल्मीकि गैंग का सक्रिय सदस्य तस्दीक हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज के निर्देशों पर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस संदिग्धों पर नजर बनाकर रख रही है। इसी के चलते रूड़की कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मनीष उर्फ बाबू पुत्र रमेश चंद्र निवासी गोलभटटा, कोतवाली रूड़की को गिरफ्तार किया। आरोपी मनीष को एक मामूली झगड़े के दौरान तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।