भाजपा नेताओं ने एनएच के अधिकारियों के खिलाफ दी तहरीर




Listen to this article

सोनी चौहान
भाजपा के कनखल मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता के नेतृत्व में तमाम भाजपा नेताओं ने कनखल थाने में एनएचएआई के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। एनएचएआई द्वारा दिल्ली हाईवे पर होटल जानवी डेल के बाहर एक नाले का निर्माण किया गया था। जिसकी निकासी अवैध रूप से संत रघुवीर सिंह मार्ग होटल जहान्वी डेल से कनखल जाने वाले मार्ग पर छोड़ दी गई है। जिससे विगत कुछ माह से लगातार खुली गंदगी व पानी उस सड़क पर बह रहा है और मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है। एनएचएआई के अधिकारियों से मौखिक रूप से संपर्क के पश्चात भी कोई कार्यवाही एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा नहीं की गई इस कारण आज एनएचएआई के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की मांग की।

इस मौके पर पार्षद शुभम मंडोला ,सचिन अग्रवाल एवं निकुंज शर्मा, विकास कौशिक, संदीप शर्मा ,मोहन सैनी, डॉ शतांशु पंडित ,मनीष गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता ,अनिल चिंटू उपस्थित रहे