आदमखोर गुलदार की तलाश में जंगल में उतरे शूटर, देंखे वीडियो




Listen to this article
नवीन चौहान
आदमखोर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए डीएफओ आकाश वर्मा के नेतृत्व में तीन शूटर जंगल में उतर चुके है। शूटर वन क्षेत्र में गुलदार के पैंरों के निशान के आधार पर उसकी लोकेशन का पता लगाने का प्रयास कर चुके है। गुलदार ने दो लोगों की जान ले ली थी। जबकि एक व्यक्ति को लहुलूहान अवस्था में छोड़ा था। हरिद्वार के भेल के आसपास की जनता पूरी तरह दहशतजदा हो गई थी। जिसके बाद ने वन विभाग ने गुलदार को मौंत की नींद सुलाने के लिए शूटरों को बुलाया है। वन विभाग का आप्रेशन गुलदार जारी है। जिसकी ताजा तस्वीरे पाठकों के लिए है।