डीएम मंगेश घिल्डियाल को राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड अवार्ड से नवाजा जाएगा




Listen to this article

सोनी चौहान
डीएम मंगेश घिल्डियाल को राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड अवार्ड से नवाजा जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल ई गवर्नेंस अवॉर्ड के लिए जिलाअधिकारी मंगेश घिल्डियाल के नेतृत्व में संचालित प्रोजेक्ट डिस्ट्रिक्ट एडहॉक वायरलेस सर्विलांस सिस्टम यूसिंग ड्रोन टेक्नोलॉजी को राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड अवार्ड से फरवरी में प्रस्तावित 07 व 08 फरवरी को नवाजा जाएगा।
यह अवार्ड डायरेक्टरेट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म व जन शिकायत, भारत सरकार विभाग द्वारा जिलाधिकारी को जनपद में ई गवर्नेंस के क्षेत्र में शिक्षा, केदारनाथ पुनर्निर्माण व आदि कार्यों में नवाचार के लिये दिया जा रहा है। मुम्बई में फरवरी में प्रस्तावित 23वीं राष्ट्रीय सम्मेलन में अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

जिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम में निम्नांकित सदस्य हैं –
मनोज जोशी एनआईसी देहरादून, एलएस दानू जिला शिक्षा अधिकारी, शिव प्रसाद उनियाल ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, भूपेंद्र सिंह नयाल डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डीडीएमए रूद्रप्रयाग, नीरज वशिष्ठ नेटवर्क इंजीनियर स्वान, रोहित संब्याल निदेशक GMAX IT SERVICE