धनौरी के स्वयंसेवियों ने गाँवों में निकाली मतदाता जागरूकता रैली




Listen to this article

सोनी चौहान
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर धनौरी क्षेत्र मे मतदाता जागरुकता रैली एव गौष्ठी का आयोजन किया गया। हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी के स्वयंसेवियों के बीच आयोजित मतदाता गोष्टी के दौरान धनौरी चौकी प्रभारी यशवन्त खत्री ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि पात्र व्यक्ति मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने वोट के अधिकार के प्रति जागरूक हो सकें।
महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी अमित नायक एव विक्रम सिंह ने छात्र छात्राओं को मतदाता शपथ-हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ दिलाई। स्वयंसेवियों ने धनौरी बाजार से लेकर गाँव तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इसके अलावा छात्रों ने मतदान के महत्व पर लघु नाटिका की प्रस्तुति की गयी।
इस दौरान बीएलओ सुमन देवी,निदेशक शरद पांडे , अंजना सैनी,मनीष कुमार, विनय कुमार, अमित नायक, देवेंद्र भारती, अभिषेक,बिजेंद्र कुमार, सरित बाबू, आशीष, विक्रम, पदम सिंह, मनव्वर सुल्ताना, इसरत, राज बहादुर सिंह, राकेश चौधरी, मनोज कुमार, मांगेराम, कुलदीप आदि मौजूद रहे।