द ब्राइट वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस




Listen to this article

नवीन चौहान
रविवार को द ब्राइट वर्ल्ड स्कूल बहादरपुर जट में देश के 71 वें गणतंत्र दिवस को बड़े उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि माननीय एमडी इंदु गुप्ता के द्वारा राष्ट्रध्वज का आरोहण किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने शानदार मार्च पास्ट द्वारा राष्ट्र की शान तिरंगे को सलामी दी।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। समारोह की अध्यक्षता इंदु गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय भाषण में राष्ट्र के ज्ञात-अज्ञात लाखों बलिदानीयों को श्रद्धांजलि प्रस्तुत करते हुए बच्चों को जाति, धर्म पंथ से ऊपर उठकर भारतीय बनने का आहृवान किया। विद्यालय के निदेशक शिव गुप्ता ने 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ आगे बढ़ने एवं सुयोग्य नागरिक बनने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय इंदु गुप्ता के कर कमलों से विद्यार्थियों को पूरे वर्ष में चलने वाली शैक्षिक- अशैक्षिक गतिविधियों के लिए पारितोषिक वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी को लड्डू देकर मुंह मीठा कराया गया।