नवीन चौहान
हरिद्वार जिला प्रशासन ने खनन माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एसडीएम कुश्म चौहान के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए तहसील प्रशासन की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. 2 फरवरी को सुशील कुमार सैनी नायब तहसीलदार ज्वालापुर की अगुवानी में अवैध खनन के संबंध में सलेमपुर रोशनाबाद टिहरी विस्थापित के पीछे रोह नदी से अचानक छापेमारी के दौरान अवैध खनन करते हुए 4 बोगियां व 1 ट्रैक्टर ट्रॉली रेत से भरी पकड़ी गई जिनकी सुपुर्दगी थाना सिडकुल में की गई इसके बाद पुनः सूचना पर कार्यवाही करते हुए नवोदय नगर रोशनाबाद के पास आनेकी की नदी से 2 बोगियां व 1 ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनन करते हुए रेत से भरी हुई पकड़ी गई जिनकी सुपुर्दगी भी थाना सिडकुल मे दी गई उक्त 6 बोगियों व 2 ट्रैक्टर ट्रॉली स्वामियों के विरुद्ध अवैध खनन करने हेतु जुर्माना अधिरोपित करने हेतु रिपोर्ट उप जिलाधिकारी महोदय को भेजी जाएगी उक्त कार्यवाही श्रीमती मोनिका सैनी राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र सलेमपुर महदूद व श्री राहुल देव राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र आनेकी हेतमपुर द्वारा की गई थाना सिडकुल के चेतक पुलिसकर्मियों का भी सहयोग लिया गया अवैध खनन के प्रति भविष्य में भी लगातार कार्यवाही की जाती रहेगी
हरिद्वार जिला प्रशासन ने खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा, वाहन सीज.

