किसानों की आय दोगुना करने के लिए कार्यशाला में हुआ मंथन




Listen to this article

नवीन चौहान
​हरिद्वार। कृषकों की आय 2022 तक दोगुना करने के लिए कृषकों, कृषक संगठनों, एफपीओ आदि की जनपद के रोशनावाद स्थिति सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कृषकों द्वारा सुझाव दिए गए कि फसलो को जंगली एवं छोडे गए जानवरों से बचाव के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए।
कार्यशाला में प्रस्ताव रखा गया कि कृषि उत्पादन से संबंधित प्रसंस्करण ईकाईयों की स्थापना के लिए मशरूम की ईकाई की तरह जिसमे बिजली की दर एक रुपया प्रति यूनिट की जाए। गन्ना मिलों की प्रेसमड किसानों को दी जाए जिसे वह अपने खेतों में प्रयोग कर सके।
कृषक माम चन्द त्यागी, सतेन्दर त्यागी, शिवकुमार, कटारसिह रूडकी, विजयपाल, सुभाषकुमार, महीपाल सिह नारसन से, वचन सिह, अनुज कुमार खानपुर, सत्यपालसिह लक्सर से, देशराज सिंह वहादरावाद से कृषको ने गोष्ठी में भाग लिया। गोष्ठी में कृषको मुख्य कृषि अधिकारी, डा विकेश कुमार सिंह यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी हरिद्वार नरेन्द्र कुमार, महाप्रवन्धक जिला उधोग केन्द्र श्रीमती अंजली रावत, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रितु कुकरेती, सहायक निदेशक मत्स्य अनिल कुमार आर्या, लीड बैंक अधिकारी एन के झा लघु सिचाई से हरिराज सिह सहित समस्त जनपदीय उपस्थिति थे। कृषकों की उपरोक्त समस्याओं को कार्ययोजना में शामिल करते हुए जनपद की कार्ययोजना कृषि निदेशालय प्रेषित की जाऐगी।