सोनी चौहान
पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखंड ने आज 20 फरवरी 2020 को पुलिसकर्मियों को कडे निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले को कुशलतापुर्वक सम्पन्न कराया जायें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेले की बेहतर व्यवस्था की जायें और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जायें। किसी प्रकार की कोई घटना न हो पायें इसकी पुरी व्यवस्था की जायें।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल प्रताप सिंह नेगी को महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है। यह महाशिवरात्रि पर्व इस वर्ष 21 फरवरी 2020 को डोईवाला रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक लच्छीवाला के पास आयोजित किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में इसी पर्व के दौरान वर्ष 2018 में असामाजिक तत्वों ने मेले की आड़ में रेलवे ट्रकों पर आवागमन करने वाली शताब्दी ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना कारित की थी। जिस कारण रेल एवं रेल यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत मेला आयोजन स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मेला समिति के आयोजकों जिनमें विनय सावन, शंभू दत्त थापा, प्रदीप कुमार, सुरेश अधिकारी, उमेश राणा, चंद्र सिंह ठाकुर फतेह बहादुरपुर, चंद्रप्रभा, मधु गीता, सावन बीना थापा, मीना राणा, रेखा राणा, पुष्पा गुरंग देसी, स्वरा सोलंकी, अनीता गौरंग के साथ स्थानीय ग्रामीण समेत पुलिस सिपाही अनिल मेटवाल आदि के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
साल 2019 में भी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने इसी प्रकार से मेला आयोजन समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम गोष्ठी का आयोजन किया था। जिसके कारण साल 2019 में किसी भी प्रकार की पत्थरबाजी की घटना एंव अन्य आपराधिक घटना घटित नहीं हुई थी। और मेला सकुशल संपन्न हुआ था। गोष्ठी के बाद पुलिसकर्मियों ने रेलवे ट्रैक के आसपास लगने वाले आबादी क्षेत्र लच्छीवाला चांदमारी, प्रेम नगर बाजार तथा केशवपुर बस्ती के लोगों को भी इस प्रकार की घटनाओं के बारे में जाकर जागरूक किया। खासकर नाबालिक बच्चों को स्थानीय जनप्रतिनिधि सहायता से जागरूक किया गया। इस प्रकार के अपराध उससे होने वाले नुकसान तथा उसके दंड से भी अवगत कराया गया। गोष्ठी के दौरान निर्णय लिया गया कि रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस देहरादून के कर्मचारियों की ड्यूटी मेले के दौरान रेलवे ट्रैक पर लगाई जाएगी। तथा मेला क्षेत्र में थाना डोईवाला द्वारा लगाई जाने वाली ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों से आपसी समन्वय में स्थापित कर सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाएगा। जिससे किसी भी प्रकार की घटना घटित होने से पूर्व घटना को रोका जा सके। इसके अतिरिक्त पूर्व में वर्ष 2018 मे मेले के दौरान पत्थरबाजी की घटना में पकड़े गए संलिप्त व्यक्तियों का भी सत्यापन कर उन्हे हिदायत दी गई ।