सोनी चौहान
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी, डॉ आरएस चौहान, एसडी नौटियाल ने 20 फरवरी 2020 को रूडकी भगवानपुर, बहादराबाद, हरिद्वार के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।
कुलपति ने फोनिक्स ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन रूडकी के संस्थान के परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। जिसमें सीसी टीवी ठीक से कार्य न करते हुए पायें गये। उत्तर पुस्तिकाओं का लेखा-जोखा भी अध्यावधिक नहीं रखा गया था। जिस पर कुलपति ने असंतोष व्यक्त किया। कुलपति ने कालेज प्रबंधक को निर्देश दिये कि तत्काल व्यवस्थायें ठीक की जाये। वरना सख्त कार्यवाही की जायेगी।
आईएमएस रूडकी संस्थान में औचक निरीक्षण टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया। सम्बन्धित संस्थान में एमएससी फौरेस्टी की परिक्षायें संचालित हो रही थी। परीक्षा केन्द्र का कार्य संतोषजनक पाया गया। यह संस्थान उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन केन्द्र भी है। सभी व्यवस्थायें चाका चौबन्द पायी गयी। कुलपति ने शिक्षकों के साथ शिक्षा उन्नयन पर चर्चा की गयी।
राजकीय महाविद्यालय मंगलौर सम्बन्धित संस्थान अपनी नवीन बिल्डिंग में संचालित है सम्बन्धित संस्थान में परीक्षा से सम्बन्धित सभी व्यवस्थायें चौक चौबन्ध पायी गयी। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य एवं समस्त अध्यापकगण उपस्थित थे। कुलपति द्वारा प्राचार्य एवं अध्यापकगणों के साथ शिक्षा उन्नयन के लिए विस्तार से चर्चा की गयी।
बीएसआई कालेज रूडकी औचक निरीक्षण के समय संस्थान में उत्तर पुस्तिकाओं का रख रखाव यथावत् नही पाया गया। जिस के लिए कुलपति ने व्यवस्थायें सही करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य एवं समस्त अध्यापकगण उपस्थित थे। कुलपति ने प्राचार्य एवं अध्यापकगणों के साथ शिक्षा उन्नयन के लिए विस्तार से चर्चा की गयी। परीक्षा के दौरान कोई भी नकल सम्बन्धी सामग्री प्राप्त नही हुयी।
एपेक्स इंस्टिट्यूट सजयौरा औचक निरीक्षण के समय संस्थान में उत्तर पुस्तिकाओं का रख रखाव यथावत् नही पाया गया। जिस के लिए कुलपति द्वारा व्यवस्थायें सही करने के लिए निर्देशित किया गया। कुलपति द्वारा कडी हिदायत भी दी गयी कि सीसी टीवी की निगरानी के लिए व्यक्ति बैठाया जाय। बिल्डिग के अग्र भाग में एक चबूतरे का निर्माण किया गया है। जिससे कि संस्थान में सुगमतः पूर्वक नही पहुंचा जा रहा है। कुलपति द्वारा इसको हटवाने की हिदायत दी और व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिये ताकि औचक निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान उपत्पन्न हो।
चमन लाल डिग्री कॉलेज सजयौरा निरीक्षण के दौरान संस्थान में इतिहास एवं भूगोल का पेपर संचालित किया जा रहा था। संस्थान अच्छा कार्य कर रहा है कुलपति द्वारा टीचरों के साथ शैक्षित उनयन के लिए चर्चा की गयी ।
हिमगिरि डिग्री कॉलेज सजयौरा संस्थान के औचक निरीक्षण में भूगोल एवं इतिहास का पेपर संचालित किया जा रहा था। संस्थान के परीक्षा स्ट्रोंग रूम का ताला खुला मिला। उत्तर पुस्तिका यथावत नही पायी गयी, उत्तर पुस्तिकाओं का लेखा जोखा ठीक नही पाया गया, स्ट्रोंग रूम में ही छात्र छात्राओं के बैग पडे़ हुए थे जिनके अन्दर मोबाईल एवं पुस्तके रखी हुयी थी। जिसमें कुलपति द्वारा कडी़ चेतावनी दी गयी कि 24 घण्टे के अन्दर इनको ठीक नही किया गया तो सस्ंथान का परीक्षा केन्द्र नियमानुसार अन्यन्त्र स्थानन्त्रित किया जायेगा।
हर्श रामकली डिग्री कॉलेज लक्सर औचक निरीक्षण के समय संस्थान में बीए इतिहास की परीक्षा संचालित हो रही थी। कॉपियो एवं पेपरों का रखरखाव ठीक नही पाया गया। साथ ही साथ सीसी टीवी काम नही कर रहें थें। जिसमें कुलपति द्वारा कडी हिदायत दी गयी अगर 24 घण्टें के अन्दर ठीक नही किया जाता तो परीक्षा केन्द्र नियमानुसार निरस्त किया जायेगा।
पीडीडीएस कालेज लक्सर हरिद्वार का औचक निरीक्षण के समय मौके में नही मिल पाया। संस्थान कुलपति द्वारा तत्काल जारी किये गये निर्देश अब सभी परीक्षायें होंगी। आरबीएस डिग्री कालेज में तथा मान्यता की होगी नियमानुसार जांच। साथ ही साथ भविश्य में परीक्षा केन्द्र से
रहेगा संस्थान वंचित।
कुलपति ने केआईटी कालेज निरीक्षण किया तो मौके पर बिल्डिंग की हालत, मानकानुसार नही मिल पायी भौतिक संसाधन एंव व्यवस्थायें। कुलपति द्वारा दिये मान्यता की नियमानुसार जांच के आदेश साथ ही साथ भविष्य में परीक्षा केन्द्र से रहेगा संस्थान वंचित।
आरबीएस डिग्री कालेज रूडकी में औचक निरीक्षण किया गया संस्थान में उत्तर पुस्तिकाओं का रख रखाव यथावत् पाया गया। परीक्षा के दौरान कोई भी नकल सम्बन्धी सामग्री प्राप्त नही हुयी। कुलपति ने अवगत कराया कि सम्पूर्ण परीक्षा दिवसों में इस प्रकार की सघन कार्यवाही विश्वविद्यालय द्वारा की जाती रहेगी। ताकि नकल विहीन परीक्षायें सम्पन्न की जा सकें।