एसएसपी हरिद्वार का पुलिस के परफारमेंस पर फोकस, जल्द बदल सकते है थानेदार




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की कवायद में जुटे एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस जनपद के पुलिस के परफारमेंस पर पैनी नजर बनाए है। वह लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कड़ी नजर रख रहे है। इसके अलावा बेहतर कार्य करने वाले दारोगाओं को भी थानेदार बनाकर नई जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना। पुलिसकर्मियों के कार्यो की समीक्षा की जा रही है।
हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने जनपद की कमान संभालने के बाद से पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की नसीहत दी। उन्होंने जनता को त्वरित न्याय दिलाने पर फोकस किया तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान भी बेहतर पुलिसिंग करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करके उनका मनोबल बढ़ाया। लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों के पेंच कसे। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने हरिद्वार जनपद पुलिस पर पूरा भरोसा करते हुए उनके तबादलों को लेकर कोई जल्दबाजी नही की। पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य करने का पूरा अवसर प्रदान किया। एसएसपी ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को कई टिप्स दिए और रात्रि गश्त व चेकिंग बेहतर तरीके से करने के आदेश दिए। ताकि जनता का भरोसा पुलिस पर कायम रहे और जनता को भयमुक्त वातावरण का आभास हो। इसी क्रम में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने सात दारोगाओं के कार्यक्षेत्रों में परिवर्तन किया। फिलहाल एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस होली पर्व को सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में जुटे है। होली पर्व पर मिश्रित आबादी में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। होली पर्व के बाद पुलिसकर्मियों के कार्यो की समीक्षा के बाद तबादले होने की संभावना है।

एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने बताया कि जनपद पुलिस को क्षेत्र में रात्रि गश्त व चेकिंग करने तथा संदिग्धों पर कड़ी नजर बनाकर रखने के निर्देश दिए गए है। होली पर्व पर झगड़ा व शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों को चिंहित करने का कार्य किया जा रहा है। पुलिस थानों में संभ्रात नागरिकों के साथ शांति मीटिंग आयोजित की जा रही है। इसके अलावा लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी फोकस है।