विकास की गति को मिल तेजी, प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने आरसीसी रोड का किया उद्घाटन




Listen to this article

सोनी चौहान
भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने आरसीसी रोड का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भगवानपुर नगर पंचायत में विकास की गति को तेजी मिल रही है। सनी के विकास की राह पर नगर पंचायत चल रही है। उन्होंने कहा कि जलभराव पानी की निकासी हमारी प्राथमिकता थी। इसके आधार पर हम चुनाव लड़े थे हमने उनको पूर्ण रूप से हल किया है। वार्ड नंबर 3 के लोगो ने भगवानपुर के पंचायत अध्यक्ष सेहती राकेश एवं प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश का धन्यवाद एवं आभार जताया।
इस शुभ अवसर पर वार्ड नंबर 3 सभासद मोकम सिंह, घासीराम, मनोज कुमार, रमेश मास्टर, डॉ करण सिंह, दिनेश कुमार महेंद्र सिंह, चंद्रपाल, शेर सिंह, आशीष धीमान, उदयसिंह, पोदी, बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।