टीकाकरण से मना करने वाले परिवारों को किया जाये चिन्हित : डीएम सी रविशंकर




Listen to this article

सोनी चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सघन मिशन इन्द्रधनुश अभियान के सफल संचालन के लिए टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समिति आंकडो पर न जाकर शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करे। 02 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाएं तथा घर घर जाकर भी प्रचार प्रसार करे जिससे शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
जिलाधिकार सी रविशंकर ने कहा जो बच्चे छूट गये है या टीकाकरण से मना करने वाले परिवारों को चिन्हित किया जाऐ। ऐसे परिवारों को विभिन्न प्रचार माध्यमो से समझाया जाऐ कि टीकाकारण से बच्चो मे होने वाली बिमारियो को रोका जा सकता है। इसके लिए व्लाकवार केम्प लगाकर, पम्पलेट के माध्यम से तथा नुक्कड नाटको के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाए। टीकाकरण सफल अभियान के लिए ऐनम, आशा व आरोग्य मित्र को भी टीम मे शामिल किया करे। मना करने वाले परिवारो को अनेक माध्यमो से अनुरोध करे तथा अल्पसंख्यक अधिकारी सभी मुस्लिेम बाहुल क्षेत्रों में टीकाकरण कराने मे सहयोग करे। उन्होने कहा कि एएनएम, आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री, सुपरवाईजर आदि अपने-अपने क्षेत्रों में समन्वय बनाकर अधिक से अधिक टीकाकरण का लक्ष्य को पूरा करने मे सहयोग करे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सरोज नैथानी ने बताया कि यह टीकाकरण का चौथा राउण्ड है। विशेष रूप से जो बच्चें टीकाकरण से छूट गये है उन्हें चिन्हित कर इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा। उन्होने कहा कि पोषण सप्ताह में सभी लाभार्थियों को टीकाकरण की जानकारी दी जा रही है कि इस टीकाकरण से बच्चों को गम्भीर बिमारियों से बचाया जा सकता है और इससे किसी प्रकार को कोई नुकसान नही है।
बैठक में एसडीएम हरिद्वार कुश्म चौहान, डॉ अजय अपर चिकित्सा अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप, डॉ कोमल व अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।