कोरोना पॉजिटिव होने की झूठी रिपोर्ट व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल करने वाला गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान
शनिवार को आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि व्हाट्सएप ग्रुप पर कोई व्यक्ति दिलाराम चौक स्थित एक मेडिकल शॉप के मालिक की लड़की अमेरिका से 07 मार्च को घर आने तथा उसमें कोरोना वायरस के लक्षण पॉजिटिव पाए जाने व उसकी शॉप पर न जाने की सलाह देने संबंधी एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में दहशत चल रही है। इस सूचना पर पुलिस ने वायरल हो रहे मैसेज के बारे में जानकारी की गई तो उक्त मैसेज 22 ओल्ड सर्वे रोड निवासी राहुल कुमार पुत्र एस0के0 आर्यन द्वारा अपनी कॉलोनी के ग्रुप में भेजा गया था, राहुल कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसे उक्त मैसेज प्रखर गुप्ता पुत्र प्रवीण गुप्ता निवासी 2 बी कालिदास रोड, थाना कोतवाली नगर देहरादून द्वारा भेजा गया था तथा उसके द्वारा सुरक्षा के तहत यह मैसेज कॉलोनी वालों को प्रेषित किया गया था। इसके बाद प्रखर गुप्ता उपरोक्त से जानकारी की गई तो उक्त मैसेज प्रखर गुप्ता द्वारा जनरेट किया जाना प्रकाश में आया। मेडिकल स्टोर के मालिक से जानकारी की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उनकी पुत्री 19 मार्च को अमेरिका से वापस आई थी, जिसे घर पर ही कोरेनटाइन किया गया है। प्रखर गुप्ता को आज शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत गलत जानकारी प्रसारित कर लोगों के मध्य भय का माहौल बनाने पर अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। राज्य पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा झूठी सूचना प्रसारित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध इसी प्रकार कठोर कार्रवाई की जाएगी।