हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने आश्रम में बुलायी सभी अधिकारियों बैठक




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। कोरोनावायरस की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद हरिद्वार के नामित प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज के निजी सचिव ने दूरभाष पर जनपद के आला अधिकारियों को बताया कि सोमवार 11:00 बजे प्रेम नगर आश्रम में एक बैठक बुलाई है। जिसकी सूचना समस्त अधिकारियों को अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा के द्वारा दी गई है।

प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने बैठक बुलायी है लेकिन अब देखना है कि बैठक में सोशल डिस्टेंस नियम का पालन होता है या नहीं। इस बैठक में जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों और उठाए जाने वाले अगले कदम के बारे में अधिकारियों से वार्ता किये जाने की बात सामने आ रही है। साथ ही अधिकारी अब तक किये गए कार्यो के बारे में भी प्रभारी मंत्री को अवगत कराएंगे।