नौ बजते ही लाइट हुई बंद, जल उठे घी के दीपक




Listen to this article

नवीन चौहान
प्रधानमंत्री के आहृवान पर रविवार को ठीक नौ बजते ही लोगों ने अपने घरों की लाइटें बंद कर दी और घर के बाहर दरवाजे और बालकानी पर आ गए। लोगों ने बाहर आकर दीपक जलाए और प्रधानमंत्री के आहृवान को अपना समर्थन दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन की लाइट जाकर समर्थन किया। योग गुरू बाबा रामदेव ने भी प्रधानमंत्री के आहृवान पर दीप जलाए और यज्ञ भी किया।
कुछ स्थानों पर जमकर आतिशबाजी भी की गई। कुछ देर के ​लिए ऐसा लगा मानो आज दिपावली हो। लोग भारत माता की जय के जयकारे भी लगाते दिखायी दिये। कुछ लोग घंटे और शंख भी बजा रहे थे। प्रधानमंत्री ने नौ मिनट के लिए घर से बाहर आने का आहृवान किया था लेकिन लोग करीब 15 मिनट तक कुछ स्थानों पर अपने घर के बाहर खड़े रहे।