नवीन चौहान
कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन अवधि में कुंभ कार्यो को गति प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ के निर्माण कार्यो को एक बार फिर तेजी से शुरू कराने की कवायद शुरू कर दी है। इसी के चलते शनिवार को उन्होंने नहर पटरी मार्ग के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने लॉक डाउन अवधि में अपने घर पर रहकर कुंभ कार्यो को लेकर वृहद कार्य योजना तैयार की। पूर्व के कार्यो की समीक्षा की। निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को लेकर समीक्षा की। कुंभ पर्व में दिव्यता और भव्यता प्रदान करने के लिए आत्ममंथन किया। कुंभ में कई विशेष खूबसूरती रहे इसके लिए योजनाएं बनाई। पूर्व के तमाम कार्यो की समीक्षा की गई। लॉक डाउन अवधि में कुंभ कार्यो के केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद एक बार से कार्य को गति प्रदान करने का सिलसिला शुरू कर दिया। शनिवार को अपने पुराने अंदाज में नहर पटरी पर गए और भौतिक निरीक्षण किया। संभावना है कि वह तेजी से कुंभ कार्यो को पूरा कराने का प्रयास करेंगे। निरीक्षण के दौरान उप मेलाधिकारी हरवीर सिंह सहित कुंभ मेले में जुटे अधिकारियों की टीम भी रही।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ कार्य किए प्रारंभ, नहर पटरी का निरीक्षण



