हरिद्वार जिले में अभी नहीं मिलेगी नई राहत, पूर्व की भांति ही जारी रहेगा लॉकडाउन




Listen to this article

नवीन चौहान
केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में दी गई छूट का आदेश अभी हरिद्वार जनपद में लागू नहीं होगा। हरिद्वार जिला चूंकि रेड जोन में शामिल है इसलिए यहां पूर्व की भांति ही व्यवस्थाएं जारी रहेगी। लॉकडाउन पहले की तरह ही जारी रहेगा। छूट की अवधि में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक केवल आवश्यक सामान की दुकानें ही खुलेंगी।

दरअसल केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार की देर रात जारी की गई लॉकडाउन के दौरान कुछ छूट को लेकर असमंजस की स्थिति थी। इस आदेश के बाद लोगों को लगा कि वह अब अपनी दुकानें खोल सकते हैं लेकिन जिला प्रशासन ने इस पर अपनी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट कर दी है। हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आदेश जारी करते हुए बताया कि हरिद्वार चूंकि रेड जोन में है इसलिए यहां अभी कोई नई छूट नहीं दी जाएगी। वह चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण कहीं पर भी अभी दुकानें नहीं खुलेंगी। केवल पूर्व की भांति आवश्यक सामान वाली दुकानें ही खुलेंगी। जिलाधिकारी ने कहा ​कि लॉकडाउन का पूर्व की भांति ही पालन कराया जाएगा।