नवीन चौहानआगरा। यूपी के आगरा में कोरोना संक्रमण का असर तेजी से फैल रहा है। आगरा यूपी का सबसे अधिक संक्रमण वाला जिला बन गया है। आगरा में गुरूवार की शाम संक्रमित मरीजों की संख्या 479 थी, शुक्रवार की सुबह 17 और नए कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर अब 496 हो गई है। आगरा में कोरोना संक्रमण से पीड़ित 15 मरीजों की अब तक जान जा चुकी है जबकि 103 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। आगरा में 39 हॉट स्पॉट बन चुके हैं, जिनकी पुलिस प्रशासन कड़ी निगरानी कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग हॉट स्पॉट इलाकों में घर घर जाकर सर्विलांस कर रहा है। संदिग्ध लोगों को क्वारेंटाइन कराया जा रहा है।

फोटो— प्रतीकात्मक




