शराब के शौकीन दिन निकलने से पहले पहुंचे मयखानों पर




Listen to this article

नवीन चौहान
लॉकडाउन में भी शराब के शौकीन शराब को नहीं छोड़ रहे हैं। मंगलवार को हरिद्वार जिले में शर्तों के साथ शराब के ठेके खोलने की छूट मिली तो शराब के शौकीन दिन निकलने से पहले ही ठेके पर पहुंच गए। जगजीतपुर स्थित शराब के ठेके पर लोग सुबह 6 बजे से पहले ही आकर खड़े हो गए जबकि ठेके के खुलने का समय 7 बजे था। शराब की बिक्री के लिए ठेके बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोल घेरे बनाए गए हैं। पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए है, जिस तरह से सोमवार को ठेकों पर भीड़ उमड़ी थी उसे देखते हुए पुलिस प्रशासन अधिक सावधानी बरतने की बात कह रहा है।