उत्तराखंड पुलिस के सिपाही का बीमारी का निधन




Listen to this article

नवीन चौहान
थाना डालनवाला में सम्बद्ध कॉन्स्टेबल पवन कुमार की लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई। उक्त कांस्टेबल मूल रूप से जनपद टिहरी में तैनात था। इसी साल जनवरी 2020 में जनपद देहरादून में सम्बद्ध हुए थे। जनपद देहरादून में माह मार्च में उक्त कॉन्स्टेबल को थाना डालनवाला संबद्ध किया गया था। जानकारी करने पर परिजनों द्वारा बताया गया कि वह लंबे समय से लीवर की बीमारी से ग्रसित थे, मृतक पवन वर्ष 2002 बैच के आरक्षी थे तथा मूल रूप से जनपद हरिद्वार के रहने वाले थे, वर्तमान में अपने परिजनों के साथ नालापानी क्षेत्र में रह रहे थे।