एसआईटी की जांच में हरिद्वार के दो शिक्षकों के फर्जी निकले प्रमाणपत्र




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार जिले में दो और शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी मिले हैं। एसआईटी की जांच में यह मामला सामने आया। इससे पहले भी करीब दो दर्जन शिक्षकों को प्रमाणपत्र जांच में फर्जी निकल चुके हैं। एसआईटी ने इन दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारियों को लिखा है। विभागीय अधिकारियों ने दोनों शिक्षकों को 21 दिन में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। दोनों शिक्षकों की विभागीय जांच संबंधित ब्लॉक के उप शिक्षाधिकारियों को दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों ही शिक्षकों ने किसी दूसरे के प्रमाणपत्रों में कूटरचना कर नौकरी हासिल की। जिला बेसिक शिक्षा ने इस संबंध में 25 दिन में जांच अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
बतादें से इससे पूर्व जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए उनके खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की, जिसके खिलाफ शिक्षक हाईकोर्ट चले गए। जहां उनका यह मामला अभी विचाराधीन है।