मानव सेवा के प्रयास को टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने रखा जारी




Listen to this article

नवीन चौहान
मानव सेवा के अपने प्रयास को आगे बढ़ाते हुए “टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड” के सदस्यों ने शुक्रवार को अमृतसर से आने वाली गाड़ी जिसमें कि फ़िलहाल रास्ते में खाने पीने की सुविधा उपलब्ध नहीं है और उसमे अधिकांश लोग अस्थि विसर्जन के लिए आते हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी 400 रेल यात्रियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा की गई। रेलवे और पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए एसोसिएशन द्वारा उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

आज सदस्यों द्वारा विचार विमर्श करके यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में भी आवश्यकतानुसार ऐसे कार्य जारी रहेंगे. इस मौके पर एसोसिएशन के जिन सदस्यों ने विशेष सहयोग दिया उनमे, अध्यक्ष अभिषेक अहलुवालिया. एवं सदस्य अरविंद खनेजा, विजय शुक्ला, अर्जुन सैनी, रिम्पल सिंह, अवतार सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, आशुतोष चंदेल, विक्रम राणा, जय प्रकाश राणा, अंकित राणा, चंद्रकांत शर्मा, बब्बल सिंह, हरिओम एवं अमन आदि शामिल रहे।