नवीन चौहान
श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 पर अपने परिवार संग योग किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बर्ष की थीम ‘घर पर योग’ और ‘परिवार के साथ योग’ का पालन करते हुए डॉ पीताम्बर प्रसाद ध्यानी, कुलपति, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने अपने निवास स्थान, यसआरटी कैंपस, बादशाहीथौल में अपने परिवार के साथ योग एवं प्राणायाम किया। घर में योग का संचालन उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेनू ध्यानी द्वारा किया गया। जो कि नियमित रूप से योग और प्राणायाम करती है। इस अवसर पर उनके दोनों पुत्र डॉ प्रवीन ध्यानी व पीयूष ध्यानी और पुत्रबधू डॉ प्रियंका ध्यानी ने भी योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ ध्यानी ने परिवार संग किया योग



