तीन शराब माफिया गिरफ्तार, अवैध नकली शराब बरामद




Listen to this article

तीन शराब माफिया गिरफ्तार, अवैध नकली शराब बरामद
मेरठ। थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने छापे के दौरान तीन शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी नकली शराब बनाकर बेचने का काम कर रहे थे। एक में एक आरोपी पूर्व में फरार भी हो गया था। इसका नाम पुलिस ने परविन्दर बताया है। पुलिस ने श्यामवाटिका कालोनी में एक खंडहर नुमा खाली पड़ी कोठी पर छापा मारा जहां पुलिस को नकली शराब बनाने के सामान और उपकरण भी मिले।