2500 लेकर नर्सिंग होम में दी जा रही थी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट, वीडियो वायरल हुआ तो दर्ज कराया मुकदमा




मेरठ। बिना कोविड जांच किए ही कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिए जाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। यह वायरल वीडियो एक निजी नर्सिंग होम काप है जहां एक कथित डॉक्टर एक मरीज से 2500 रूपये लेकर कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट देने की बात कर रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामला सीएमओ के संज्ञान में आया तो उन्हें तुरंत इसकी जांच करा कर आरोपी नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ जांच बैठा दी। इस मामले में स्वास्थ विभाग की ओर से थाना लिसाड़ी गेट में देर शाम केस भी दर्ज करा दिया गया।
वायरल वीडियो में थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के तिरंगा गेट के पास स्थित न्यू मेरठ हॉस्पिटल नाम के नर्सिंग होम में ढाई हजार रुपए लेकर कॉरोना नेगेटिव रिपोर्ट मरीज को देने की बात कही जा रही है। इस मामले के सामने आने से स्वास्थ विभाग में भी हड़कंप मचा है। आरोप है कि नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित है और वह बिना करोना जांच के ही अपने यहां मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहा है। वायरल हो रहा वीडियो संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कस दिया है। थाना लिसाड़ी गेट में इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरोपी नर्सिंग होम संचालक शाह आलम के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। सीएमओ डॉ राजकुमार का कहना है की पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराई जा रही है। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने न्यू मेरठ हॉस्पिटल को तत्काल सील करने के आदेश दिये हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *