गोली लगने से घायल पत्रकार ने तोड़ा दम, स्कूटी सवार हमलावारों ने मारी थी गोली




Listen to this article

नवीन चौहान
पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पत्रकार विक्रम जोशी को गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में स्कूटी सवार हमलावरों ने गोली मारी थी। गोली पत्रकार के सिर में लगी थी। हमले की यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को नौ लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि लापरवाही के आरोप में चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया था।


गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र की माता कालोनी में सोमवार की देर रात पत्रकार विक्रम जोशी को उस वक्त गोली मारी गई थी जब वह अपनी दो बेटियों के साथ बाइक से वापस घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि आरोपियों के खिलाफ पत्रकार विक्रम जोशी ने छेड़छाड़ के आरोप में शिकायत दर्ज करायी थी। यह शिकायत घटना से दो दिन पहले ही दर्ज करायी गई थी। परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस समय से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करती तो यह घटना नहीं होती।