जिलाधिकारी ने ना​मित किये नोडल अधिकारी




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। कोविड-19 के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में पाॅजीटिव पाये गये व्यक्तियों और उनके सम्पर्कों के आधार पर कंटमेन्ट जोन घोषित किये जा रहे है तथा कन्टमेन्ट जोन में पैरीमीटर कन्ट्रोल करने हेतु तहसील स्तर से बैरीकेटिंग का कार्य सम्पादित किया जा रहा है। जनपद में कोविड-19 के पाॅजीटिव केसों में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण कंटमेन्ट जोनों की संख्या में भी निरन्तर वृद्धि हो रही है, जिस कारण पैरीमीटर कंट्रोल करने के लिए बैरीकेटिंग के कार्य में कठिनाई उत्पन्न हो रही है, जिसके दृष्टिगत बैरीकेटिंग कार्य हेतु पृथक से तकनीकी विभाग के सक्षम अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किये जाने की आवश्यकता को देखते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार ने जनपद हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत समस्त अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, हरिद्वार/रूड़की/लक्सर को अपने-अपने क्षेत्र में कोविड-19 के अन्तर्गत कंटमेन्ट जोन एवं अन्य आवश्यकतानुसार कार्यवाही हेतु बैरीकेटिंग का कार्य सम्पादित करने के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है।
समस्त नोडल अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि वह सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से समन्वय कर कंटमेन्ट जोन में तत्काल बैरीकेटिंग कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य हेतु एसडीआरएफ मद से धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण कार्यवाही में उत्तराखण्ड अधिप्राप्ति नियमावली 2017 का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।