आदेश जारी नहीं होगी शनिवार और रविवार को तालाबंदी




Listen to this article

विकास कोठियाल
शनिवार और रविवार को प्रदेश में तालाबंदी रहेगी या नहीं इस पर स्थिति स्पष्ट हो गई है। इस संबंध में शासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। शैलेष बगोली सचिव आपदा प्रबंध द्वारा जारी किये गए आदेश में कहा गया है कि अगामी दिनों में त्योहारों को देखते हुए इस बार प्रदेश के चार जिलो देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर में लागू दो दिन शनिवर और रविवार की तालाबंदी को इस बार त्योहारों को देखते हुए निरस्त किया जाता है। यानि इस बार 1 अगस्त शनिवार और 2 अगस्त रविवार की तालाबंदी को निरस्त किये जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन के अन्य नियम जारी रहेंगे, उनका पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वह लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करायें। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मॉस्क और सैनेटाइजर के नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा।