नगर कोतवाली पुलिस ने दबोचे दो स्कूटी चोर, हरिद्वार निवासी




Listen to this article

गगन नामदेव
नगर कोतवाली पुलिस ने दो स्कूटी चोरों को गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी रजत पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी बाल्मीकि बस्ती बिल्केश्वर रोड़ और सुनील कुमार उर्फ बिल्लू पुत्र राम किशन निवासी बाल्मीकि बस्ती, हरिद्वार ने सहारनपुर निवासी अजय गुप्ता पुत्र​ हरिशंकर गुप्ता की स्कूटी संख्या यूपी 11बीएल—9353 को चोरी कर लिया था। पुलिस ने स्कूटी बरामद कर दोनों आरोपी युवकों को हिल बाई पास रोड़ से गिरफ्तार कर लिया है।