नवीन चौहान
कोरोना संक्रमण काल से उत्पन्न हुए लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में सीमित संसाधनों के चलते अपना 100% देकर मेहनत और लगन से ड्यूटी करने वाली आयरन लेडी के नाम से मशहूर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती को सूबे के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, जिलाधिकारी सी. रविशंकर तथा सीएमओ शंभू झा ने सराहा और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने जब से हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर पदभार की जिम्मेदारी संभाली है तब से उन्होंने हरिद्वार जनपद में दवा माफियाओं पर नकेल कसी है। उनकी मेहनत का ही परिणाम है। कि अब धर्म नगरी के मेडिकल स्टोर पूरी तरह नियम कायदे कानूनों से दवा बेच रहे हैं। दवा बनाने वाली कंपनियां भी सही काम कर रही हैं। अनीता भारती प्रतिदिन कम से कम तीन मेडिकल स्टोर और दवा कंपनियों का निरीक्षण करती हैं।
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती को किया गया सम्मानित

