हरिद्वार के किसानों के लिए राहत की खबर, खेती के लिए यूरिया पहुंचा




Listen to this article

गगन नामदेव
हरिद्वार के किसानों के लिए ये खबर राहत पहुंचाने वाली है। उनकी फसलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए सहकारी समिति पर यूरिया पहुंच गया है। इफको की एक रैक यूरिया 2649 मी0 टन दिनांक 18 अगस्त 2020 को एवं कृभको की आधी रैक यूरिया (1300 मी0टन) दिनांक 19 अगस्त 2020 को जनपद में प्राप्त हो गई हैं। वर्तमान में सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओ के यहाँ यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
मुख्य कृषि अधिकारी डॉ विकेश कुमार यादव ने बताया कि किसान भाई अपनी आवश्यकता के अनुसार ही यूरिया क्रय कर फसलों में प्रयोग करें। अधिक मात्रा में यूरिया खाद का प्रयोग करने से फसलों की वानस्पतिक वृद्धि अधिक हो जाने पर तथा वर्षा होने एवं हवा चलने पर फसल गिरने से आर्थिक क्षति होती हैं। इसलिए यूरिया खाद की मृदा परीक्षण के आधार पर संस्तुत मात्रा से अधिक प्रयोग कतई ना करे अन्यथा लाभ के स्थान पर हानि हो सकती हैं।