सर्विलांस टीम ने ढूंढ निकाले गुम हुए मोबाइल, खिल उठे मालिकों के चेहरे




Listen to this article

संजीव शर्मा
विगत कुछ माह में आम जनता के व्यक्तियों द्वारा अपने गुम हुए मोबाइल को बरामद करने हेतु पुलिस कार्यालय व सर्विलांस सेल जनपद मेरठ में प्रार्थना पत्र दिए गये थे। जिनका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा जन भावना को दृष्टिगत रखते हुए सर्विलांस टीम को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए थे।
जिसके अनुपालन में दिनांक 24.08.2020 को जनपद की सर्विलांस टीम द्वारा गुम हुए ऐसे करीब 70 मोबाइल फोन बरामद किए गए है जिनको आज पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर एवं ASP मेरठ कैंट के निर्देशन में उनके वास्तविक मालिकों को वापस किया गया है। इसमें विभिन्न मोबाइल कम्पनियों के मॉडलों के एड्रांयड फोन शामिल है। इन बरामद मोबाइलों का अनुमानित मूल्य लगभग 10 लाख रूपये है। बरामद मोबाइलों में से एडवोकेट संगीता सिंह कचहरी परिसर और एमआईटी के छात्र अंशुल व हापुड़ अड्डे के रिक्शा चालक शोएब, सरधना के सोमपाल सिंह व जनपद के पुलिसकर्मियो व तहसील कर्मियो व अध्यापको के फोन सहित सभी के मोबाइल उनको वापस कर दिए गए। अपने गुम हुए मोबाइलों को पुनः पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। लोगों के द्वारा मेरठ पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।