उत्तराखंड के नगर विकास मंत्री मदन कौशिक की एंटीजेन टेस्ट रिपोर्ट आयी पॉजिटिव




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड के नगर विकास मंत्री मदन कौशिक की एंटीजेन किट से की गई टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। अब उनका आरटीपीसी टेस्ट कराया जा रहा है। ​फिलहाल वह होम आइसोलेशन में थे लेकिन अब उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर एम्स में भर्ती होने का निर्णय लिया है।
बताया जा रहा है कि हरिद्वार के विधायक और नगर विकास मंत्री मदन कौशिक एक कार्यक्रम के दौरान कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ गए थे। इसका पता चलने पर उन्होंने स्वयं को होम क्वारेंटाइन कर लिया था। रविवार को उनका एंटीजेन किट से टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया। अब उनका सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट कल तक प्राप्त होगी।
मंत्री ने अपील की है कि जो लोग और पत्रकार उनके संपर्क में आए हैं वे स्वयं अपने आपको होम आइसोलेट कर लें और अपनी जांच करा लें। वही दूसरी ओर प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनके बेटे और भतीजी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।