नवीन चौहान
हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेगू के विरूद्ध अभियान के तहत डे आफिसर नरेन्द्र यादव मुख्य उद्यान अधिकारीे के नेतृत्व में जनपद के देवपुर इकबालपुर, सैनी नर्सरी रहमतपुर, झाझगढ़ नर्सरी, हादीपुर ब्लाॅक बहादराबाद, इकबालपुर ब्लाॅक भगवानपुर, चैहान नर्सरी बहादराबाद, उद्यान सचल दल केन्द्र खानपुर, उद्यान सचल केन्द्र जेन्दीखाता, उद्यान सचल केन्द्र रूड़की, राजकीय उद्यान सिकन्दरपुर भैंसवाला, उद्यान सचल दल केन्द्र नारसन, तेलपुरा, धनौरी, सोहेलपुर, उद्यान सचल दल सुल्तानपुर, उद्यान सचल दल भगवानपुर, सामुदायिक फल संरक्षण केन्द्र, जबालापुर, सामुदायिक फल संरक्षण केन्द्र, रूड़की, उद्यान सचल केन्द्र, लस्कर, बन्दा खेड़ी ब्लाक, भगवानपुर, सलियार ब्लाक, रूड़की, ग्रीन गार्डन नर्सरी, गुरू राम राय पब्लिक स्कूल, देहरादून रोड, जिला पंचायत हरिद्वार, सुशीला देवी पार्क रूड़की, रूड़की नगर निगम द्वारा पार्कों एवं नर्सरियों आदि, में समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से सक्रिय रूप से अभियान चलाया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया।
डेंगू का लार्वा पनपने की सम्भावित जगहों पर कीटनाशक छिड़काव कराया गया। सभी ने मिशन के रूप में जिलाधिकारी के आदेशों का पालन किया, जिससे जनपद को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से मुक्त किया जा सके।
घर घर अभियान चलाकर किया डेंगू का लारवा नष्ट



