प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म सप्ताह पर किसानों को ओजस वितरण




Listen to this article

नवीन चौहान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म सप्ताह पर किसानों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बचाने के लिए ओजस वितरित किया गया। आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुनील कुमार जोशी व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने संयुक्त रूप से किसानों के कार्यो की सराहना की।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी उत्तराखंड के आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किसानों को निशुल्क औषधि वितरण कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान किसानों को कोविड-19 के बचाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के बारे में अवगत कराया गया. कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए आयुर्वेदिक औषधि कारगर साबित हुई है. उत्तराखंड में असीम वन संपदा है। यहां की जड़ी बूटिया विश्व विख्यात है। इन जड़ी बूटियों की पहचान भी किसानों को है। उत्तराखंड के किसान अपने ज्ञान का उपयोग कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उपयोगी औषधि बचाने में करें तो समस्त देशवासियों का हित होगा।