उत्तराखंड में स्कूल कॉलेज खोलने से पहले लेने होंगे अभिभावकों के सुझाव




Listen to this article

नवीन चौहान
अनलॉक 5 में केंद्र सरकार द्वारा स्कूल कालेज खोले जाने के संबंध में जारी की गई गाइड लाइन के अनुपालन में प्रदेश सरकार ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री के साथ हुई अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि स्कूल कॉलेज खोलने से पहले अभिभावकों के अभिमत लिए जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनके विचार लिए जाए। उसके बाद ही इस संबंध में अगला कदम उठाया जाए। प्रदेश के सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी किया है।