नाबालिग का अपहरणकर्ता आरोपी युवक गिरफ्तार.नाबालिग सकुशल बरामद




Listen to this article

नवीन चौहान
कनखल थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक हिमानी रावत ने नाबालिक के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. तथा आरोपी के चंगुल से नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पीड़िता के 164 के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक 28 सितंबर को जगजीतपुर निवासी एक पीड़ित पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप लगाया कि प्रिंस तितोरिया उर्फ अंकित पुत्र ओमप्रकाश निवासी गोंदपुर थाना पोंटा साहिब जिला सिरमौर. हिमाचल प्रदेश हाल निवासी चौहान मार्केट सिडकुल. उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर करके अपहरण कर ले गया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया. विवेचना अधिकारी उपनिरीक्षक हिमानी रावत ने आरोपी युवक की मोबाइल की लोकेशन बरामद की. पुलिस टीम को आरोपी के कनखल में होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही महिला उप निरीक्षक हिमानी रावत. कांस्टेबल नितिन ठाकुर के साथ सूचना स्थल पर पहुंची. जहाँ से आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया.